Tuesday, March 5, 2013

Uttarakhand Police: Dehradun: महिलाओं के साथ अपराध को संवेदनशील तरीके से निपटाने पर कार्यशाला आयोजित.

उत्तराखंड पुलिस ने अपने कर्मियों को महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को ज्यादा संवेदनशीलता से लिये जाने का बोध कराने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया. ‘लिंग संवेदीकरण’ पर हुई इस कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए देहरादून परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित सिन्हा ने कहा कि पुलिस बल को खासतौर से थाना और जिला स्तर पर तैनात कर्मियों को महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों में सूचना लेने और जांच के दौरान पीड़ितों से ज्यादा संवेदनशीलता से पेश आना चाहिये. इस संबंध में उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराध गठित होने पर थानों में प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर वास्तविकता की तस्दीक करने और विवेचना के दौरान पीड़ितों के साथ लगातार समन्वय बनाये रखा जाये. सिन्हा ने कहा कि साथ ही इसकी सूचना जिला और थाना स्तर पर महिला हेल्प लाइन और राज्य महिला आयोग को भी दी जाये. ‘सेज’ संगठन के साथ मिलकर की गयी इस कार्यशाला में उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेश टंडन तथा अन्य विशेषज्ञों ने भी पुलिसकर्मियों को साथ अपने विचार साझा किये.

No comments:

Post a Comment