Tuesday, March 5, 2013

Punjab Police: Tarantaran: Policemen suspended:छेड़छा़ड़ की शिकायत करने वाली लड़की को सरेआम पीटने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड. a victim of alleged sexual harassment was beaten up in full public view by the Punjab police

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन में एक पैलेस में एक लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने के पीछे उनकी लापरवाही बताई जा रही है। दरअसल आज सुबह स्थानीय पंजाब इंटरनेशनल पैलेस में एक विवाह समारोह के दौरान एक ड्राइवर ने समारोह में आई एक लड़की को छेड़ दिया था जिसके बाद वह फरार हो गया था। लड़की के पिता ने थाना सिटी में इस मामले की जानकारी दी थी, मौके पर पुलिस पहुंची मगर शिकायतकर्ताओं को ही खरी खोटी सुना दी और आते ही शिकायतकर्ताओं पर ही जमकर लाठियां बरसाईं। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस थाने में पकड़कर ले गई और वहां उनके साथ बदसलूकी की गई। मगर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित लड़की ने कहा कि जबतक उसे इंसाफ नहीं मिलता तब तक वह चुप नहीं बैठेगी। पीड़िता ने कहा 'पुलिस ने उसकी इज्जत को सरेआम उछाला है वह उनके खिलाफ पंजाब सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करती है' दूसरी तरफ जिस नौजवान ने पुलिस को फोन कर पैलेस में बुलाया था उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसे भी पकड़कर पुलिस स्टेशन ले गई और वहां उसका मुंह टॉयलट में डालकर उसे जलील किया गया, जबकि दूसरी तरफ थाना सिटी के प्रभारी ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है।

No comments:

Post a Comment