Saturday, January 26, 2013

Police Medals: Bihar Police: बिहार पुलिस के ३१ जांबाजों को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला. bihar police 31 officials awarded president police medals.

बिहार के 31 जांबाज पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को 64वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अपराधियों, नक्सलियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लोहा लेने वाले बिहार के 31 जांबाज पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को 64वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. इनमें 12 को राष्ट्रपति द्वारा दिए जानेवाले पुलिस वीरता पदक, दो को उत्कृष्ट सेवा पदक और 17 को सराहनीय सेवा पदक मिला है. इनके अलावा पूर्व मध्य रेल के अपर मुख्य सुरक्षा आयुक्त वीरेन्द्र कुमार समेत आरपीएफ के 15 अधिकारी व जवान उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से नवाजे गए हैं. बिहार के एक दर्जन पुलिस अधिकारी व कर्मी राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक (गैलेंटरी मेडल) से अलंकृत किए गए हैं. वीरता के लिए पुरस्कृत पाने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक गणोश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कालेर पासवान, पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक चन्द्रभूषण मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश, जूनियर कमांडो धनराज कुमार, धीरज थापा, अजय कुमार चौधरी, जयराम सिंह, जूनियर कमांडो प्रकाश कुमार शर्मा, सिपाही अनिरुद्ध कुमार पंडित और नन्दुराम शामिल हैं. विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वाले बिहार पुलिस के अधिकारियों की सूची में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के पुलिस उपमहानिरीक्षक विनोद कुमार और निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण पोद्दार शामिल हैं. सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित होने वाले कुल 17 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में कोशी प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय सिंह, गया के नगर पुलिस अधीक्षक मो. अख्तर हुसैन, बीएमपी-1 के पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार खत्री, बीएमपी-14 के पुलिस निरीक्षक जगत नारायण चौधरी, विशेष शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक अनवर आलम, बीएमपी-13 दरभंगा के पुलिस अवर निरीक्षक रामजी सिंह, रेल पुलिस, जमालपुर के हवलदार महेर सिंह, बीएमपी-14 के हवलदार राजदेव सिंह, जमालपुर रेल पुलिस की सिपाही श्रीमती चन्दा रानी, डीजीपी कार्यालय में तैनात सिपाही सरिता चौधरी, डीजीपी कार्यालय में तैनात सिपाही कपिलदेव चौधरी व परशुराम चौधरी, बीएमपी-14 के सिपाही दीवान मिराज खान, पटना पुलिस लाइन के सिपाही उपेन्द्र सिंह, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार राय, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अवर निरीक्षक सतीश चन्द्र दास और निगरानी में तैनात सिपाही मो. जमशेद खान शामिल हैं. पूर्व मध्य रेल में तैनात आरपीएफ के 15 अधिकारी व जवान भी उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किए गए हैं. इनमें उप महानिरीक्षक-सह-अपर मुख्य सुरक्षा आयुक्त वीरेन्द्र कुमार शामिल हैं. श्री कुमार चक्रधरपुर, बीकानेर मंडल, चितरंजन रेल इंजन कारखाना, हावड़ा व मेट्रो रेलवे ( कोलकाता) समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा के दायित्वों को बखूबी संभाल चुके हैं.

No comments:

Post a Comment