Monday, January 21, 2013

MP Police: Bhopal: DGP साहब बोले सभी थाने अगले छह माह में ‘क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नैटवर्किग एण्ड सिस्टम’ से जुड़ जाएगें. mp police to connect all police stations through CCTNS.

मध्यप्रदेश के सभी थाने अगले छह माह में ‘क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नैटवर्किग एण्ड सिस्टम’ के जरिए आपस में जुड़ जाएंगे. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने टीटी नगर पुलिस थाने के एक समारोह में सीसीटीएनएस की शुरूआत करते हुए कहा कि इस प्रणाली की भोपाल के टीटी नगर, कोतवाली और इंदौर के पलासिया एवं एमजी रोड पुलिस थाने को जोड़ा गया है. अगले छह माह में प्रदेश के सभी थाने इस प्रणाली से जोड़ दिए जाएंगे. यह काम केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना पुलिस की कार्यप्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी के व्यापक, प्रभावी एवं सुलभ उपयोग के जरिए जनसामान्य को पारदर्शी एवं त्वरित पुलिस सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वाकांक्षी प्रयास है. थाना स्तर से पुलिस मुख्यालय तक के सभी कार्यालयों को कम्प्यूटरीकृत किया जाना है. इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था, अपराध नियंतण्र एवं प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस प्रणाली के जरिए शिकायत दर्ज अपराध एवं उसकी प्रगति को जानने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी. इस समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम आर कृष्णा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के गर्ग, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय झा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

No comments:

Post a Comment