Sunday, January 27, 2013

HR Police: Chandigarh: पांच खिलाड़ी बनेंगी हरियाणा पुलिस में डीएसपी. 5 commonwealth games winners to be DSP in hariyana police.

हरियाणा मंत्रिमंडल ने खेल कोटे के तहत राज्य के पांच उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) तथा दो पैरालिंपिक खिलाड़ियों को सहायक प्रशिक्षक के पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। मुख्यमत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्‍डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। पुलिस उप अधीक्षक पद पर नियुक्ति पाने वाले खिलाड़ियों में मुक्केबाज विकास कृष्ण तथा पर मजीत समोटा, डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया, पहलवान रवीन्द्र सिंह सांगवान और टेनिस खिलाड़ी सनम कृष्णसिंह शामिल हैं। खिलाड़ियों को पुलिस महानिदेशक तथा खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इन खिलाड़ियों ने वर्ष 2010 में एशियन तथा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीते थे। (वार्ता)

No comments:

Post a Comment