Sunday, January 13, 2013

Delhi Police: Delhi: दिल्ली मेट्रो में होगी अब २५ फीसदी महिला जवान। 25 % women guards in delhi metro.

राष्ट्रीय राजधानी के थानों में अधिक महिला स्टाफ तैनात करने की सरकार की घोषणा के बाद केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ ने तय किया है कि दिल्ली मेट्रो में भी महिला जवानों की संख्या बढायी जाएगी। सीआईएसएफ के प्रमुख राजीव ने बताया कि हमने अपने महिला कर्मियों की संख्या बढाने का फैसला किया है । दिल्ली मेट्रो में कुल तैनात जवानों में से 25 फीसदी महिलाएं होंगी। महिला जवानों की ड्यूटी मैट्रो ट्रेनों में गश्त पर होगी। उन्हें जांच और विशेष निरीक्षण कायोंü में भी लगाया जाएगा। चरणबद्ध ढंग से महिला जवानों की संख्या संतोषजनक स्तर तक पहुंचायी जाएगी। इस समय दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर सीआईएसएफ के 5000 जवान तैनात हैं और इनमें से करीब 800 महिलाएं हैं। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि राजधानी के 166 थानों में से हर एक थाने पर दो महिला सब इंस्पेक्टर और दस महिला कांस्टेबल तैनात की जाएंगी। राजीव के मुताबिक सीआईएसएफ ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों से कहा है कि स्टेशनों पर सुरक्षा और बेहतर नियंत्रण के लिए मेट्रो स्टेशनों के चुनिन्दा नियंत्रण कक्षों तक उसके जवानों को पंहुच मिले। पहले चरण के तहत मेट्रो के कुछ स्टेशनों में और सीसीटीवी लगाये जाएंगे। -खास खबर.

No comments:

Post a Comment