Friday, January 4, 2013

AP Police:Hyderabad: एडिशनल डीजी की फिटनेस देखो, 700 किमी साइकल : ADG Police AP Police ride bysicle to 700 km

आंध्र प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव त्रिवेदी ने लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तक साइकिल सवारी करके एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. 51 वर्षीय अतरिक्त पुलिस महानिदेशक त्रिवेदी ने विशाखापटनम से हैदराबाद तक की यह दूरी आठ दिन में पूरी की. इस यात्रा में लगभग पंद्रह अन्य लोग भी शामिल थे जिनमें सुरक्षा दलों के सदस्य और कुछ आम लोग भी थे. त्रिवेदी की यह साइकिल यात्रा, देश के इतिहास में हुई पहली ट्रायथलन (triathlon) का भाग थी जिसमें त्रिवेदी ने साइकिल सवारी के साथ तैराकी और दौड़ में भी अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया. भारतीय पुलिस की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई इस ट्रायथलन में पहले त्रिवेदी ने भीमुनीपटनम से विशाखापटनम त़क समुद्र में 25 किलोमीटर तक तैराकी की. उसके बाद उन्होंने विशाखापटनम से हैदराबाद के लिए साइकिल पर यात्रा की जो हैदराबाद में समाप्त हुई. पार्टी के लिए समय है, कसरत के लिए नहीं... "सॉफ्टवेयर इंजीनियर मेनन उन लोगों के लिए एक सबक हैं जो यह कह कर एक्सरसाइज़ नहीं करते कि उनके पास समय नहीं है लेकिन वही लोग पार्टियों में बहुत सारा समय बिताते हैं"." राजीव त्रिवेदी, आईपीएस अधिकारी अपनी फिटनेस के लिए मशहूर आईपीएस अधिकारी राजीव त्रिवेदी इससे पहले भी लंबी दूरी तक तैराकी के कई रिकॉर्ड स्थापित कर चुके हैं. उन्होंने 25 मार्च 2011 को श्रीलंका और तमिलनाडू के बीच पाक स्टरेट की 30 किलोमीटर की दूरी 12 घंटे और 31 मिनट में तैर कर तय की थी और वो ऐसा करने वाले सबसे बड़ी उम्र के पहले व्यक्ति बन गए थे. इससे दस वर्ष पहले वो 32 किलोमीटर लंबे इंग्लिश चैनल को भी तैर कर पार कर चुके हैं जिसमें उन्हें 13 घंटे लगे थे और नित नए खतरों का सामना करना पड़ा. उसी वर्ष उन्होंने स्पेन में करिफा से लेकर मोरक्को के तट तक स्ट्रेट ऑफ़ जिब्राल्टर की 20 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तैर कर तय की थी और इसमें उन्हें शार्क मछलियों से भी बचना पड़ा था . त्रिवेदी का कहना है की इस तरह की कठनाई से भरे अभियान से न केवल उन्हें शारीरिक रूप से मज़बूत बनने में सहायता मिलती है बल्कि वो मानसिक रूप से भी मज़बूत हुए हैं. उनका कहना था, "इस ट्रायथलन का मकसद यह संदेश लोगों तक पहुँचना था कि स्वस्थ और फिट रहना कितना ज़रूरी और महत्वपूर्ण है". राजीव त्रिवेदी इस बात पर बहुत खुश थे कि उनके इस अभियान में उनके साथ माइक्रोसॉफ्ट के एक सॉफ्टवेर इंजिनियर सुनील मेनोन भी थे. उन्होंने कहा, "मेनन उन लोगों के लिए एक सबक हैं जो यह कह कर एक्सरसाइज़ नहीं करते कि उनके पास समय नहीं है लेकिन वही लोग पार्टियों में बहुत सारा समय बिताते हैं".

No comments:

Post a Comment