Tuesday, December 25, 2012

Delhi Police: Delhi Police CP: दिल्ली पुलिस कमिश्नर बोले लाठीचार्ज किया, सही किया। CP justified lathi charge on protesters in delhi gang rape case at india gate.

नई दिल्ली : इंडिया गेट पर रविवार को निहत्थे छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज को पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने बिल्कुल जायज ठहराया है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसी निर्दोष आदमी को चोट पहुंची है तो उन्हें खेद है, लेकिन पुलिस कार्रवाई के लिए उन्हें कोई खेद नहीं है। सवालों के जवाब में पुलिस आयुक्त ने कहा कि 'अगर हम केवल पुलिस पर प्रहार करेंगे, प्रतिदिन सिस्टम पर प्रहार करेंगे तो कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। अगर पुलिस कमिश्नर की बर्खास्तगी से महिलाओं की सुरक्षा बेहतर हो सकती है तो ऐसा रोज करिए। नीरज कुमार ने कहा कि 23 वर्षीय युवती के साथ चलती बस में हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदात बहुत ही बर्बर है। जनता की प्रतिक्रिया स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि इंडिया गेट पर प्रदर्शन को असामाजिक तत्वों ने हाईजैक कर लिया था। यही वजह रही कि पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। क्या यह संभव था कि उन हालात और भीड़ में वास्तविक प्रदर्शनकारियों और असामाजिक तत्वों को अलग किया जा सके? उन्हें लगता है कि मीडिया की वजह से भी प्रदर्शनकारी भड़क रहे थे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि वह इस्तीफा देने के दबाव में नहीं हैं। वह उस समय तक काम करते रहेंगे जब तक सरकार को उन पर भरोसा है।

No comments:

Post a Comment