Sunday, April 15, 2012

Punjab Police: faridkot/ ropad: policemen die in road accidents: अलग-अलग सड़क हादसों में दो पुलिस साथियों की मौत, श्रद्धांजली दे..

ड्यूटी से घर वापस लौट रहे एक पुलिस कर्मी की शुक्रवार देर रात कोटकपूरा रेलवे ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक की पहचान अर्शदीप तिवारी पुत्र जगदीप तिवारी वासी लाजपत नगर, गली नंबर 3, कोटकपूरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अर्शदीप तिवारी वर्तमान समय में एसएसपी कार्यालय फरीदकोट में बतौर कंप्यूटर आपरेटर के रूप में कार्यरत था। अर्शदीप के एक रिश्तेदार ने बताया कि अभी उसकी कुल सर्विस दस साल ही हुई थी, वह अपने पीछे पत्‍‌नी मनदीप तिवारी व दो छोटी बेटियों को छोड़ गया है। जिला जेल में तैनात एक पुलिस मुलाजिम की वीरवार रात को सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिला जेल में तैनात मुलाजिम हरमेश सिंह वीरवार रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहा था कि अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें सिविल अस्पताल रूपनगर में दाखिल करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद अगली कारवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि हरमेश सिंह का गांव भंगाला (रूपनगर) का निवासी था और उसकी चार बेटियां व एक बेटा था। शुक्रवार बाद दोपहर उसका पैतृक गांव भंगाला में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment