Thursday, April 19, 2012

Mumbai Police: ACP suspend in rape charge: महाराष्ट्र के आर.आर. पाटिल ने एसीपी महाबोले को निलंबित कर दिया, महिला के साथ बलात्कार करने और उसका एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप..

सहायक पुलिस आयुक्त अनिल महाबोले को निलंबित कर दिया गया है। गृह मंत्री आर.आर. पाटिल ने बुधवार की शाम यह जानकारी पत्रकारों को दी। महाबोले पर कुर्ला के विनोबा भावे नगर की एक महिला के साथ बलात्कार करने और उसका एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा था। अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में रहने वाले एसीपी महाबोले के खिलाफ मंगलवार को आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया था। बता दें कि करीब आठ महीने पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त रजनीश सेठ के पास एक कुर्ला निवासी एक महिला ने लिखित शिकायत करके महाबोले पर बलात्कार करने और एमएमएस बनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता महिला के आरोप की जांच सेठ ने पुलिस उपायुक्त स्तर के एक अधिकारी को सौंपी थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को महाबोले के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया गया। अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। विवादों से महाबोले का पूराना रिश्ता एसीपी महाबोले का विवादों से पूराना रिश्ता रहा है। कभी उन पर अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने का आरोप लगा, तो कभी किसी पत्रकारों को डराने धमकाने का। वरिष्ठ क्राइम रिपोर्ट रहे जे. डे हत्याकांड में महाबोले का हाथ होने की भी चर्चा सुर्खियों में रही थी। अब उन पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। मिठाई खिलाकर बनाया एमएमएस! एसीपी महाबोले पर बलात्कार करने का आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि आठ महीने पहले महाबोले उसके घर पर आये थे। उस वक्त घर पर शिकायतकर्ता महिला का पत्नी नहीं था। महिला का कहना है कि महाबोले ने उसे तब मिठाई खाने के लिए दिया और उसके बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तो महाबोले ने उसे एक एमएमएस दिखाया। जिसमें वह एसीपी महाबोले के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही थी। महिला का आरोप है कि एमएमएस दिखाकर महाबोले ने उसे मुंह न खोलने की धमकी दी और तब से लगातार आठ महीनों तक उसके साथ बलात्कार करने के साथ ही उसे ब्लैकमेल भी किया। महिला का कहना है कि यह पूरा हादसा हद से ज्यादा बढ़ जाने और मानसिक सदमा बर्दाश्त के बाहर हो जाने की वजह से उसने पुलिस में पूरी घटना की शिकायत लिखित रूप से की।

No comments:

Post a Comment