Wednesday, March 21, 2012

UP Police: Meerut: मेरठ में सिपाही की लाश मिली दीवान में, पुलिस को अवैध संबंध के चलते हत्या का शक..

मेरठ : कत्ल-ओ-गारत के लिए बदनाम मेरठ के माथे पर मंगलवार को एक और दाग लग गया। एक सिपाही की पुलिस लाइन में ही उसके सरकारी आवास में हत्या कर दी गई। कई दिनों पहले की गई इस सनसनीखेज हत्या की जानकारी उस वक्त पुलिस को मिली, जब शव की बदबू ने मोहल्लेवालों का जीना मुहाल कर दिया। पुलिस शव की तलाश करते हुए सिपाही के मकान पर पहुंची तो दीवान बेड के अंदर लाश बरामद हुई। लाश इतनी सड़ चुकी थी कि उसकी पहचान मुश्किल थी। परिजनों ने कपड़ों से शव की शिनाख्त की। वारदात के बाद डीआइजी हरिराम शर्मा समेत तमाम आला अधिकारियों ने मौका-ए-वारदात का दौरा किया। पुलिस लाइन के गेट नंबर 5 में एसओजी कार्यालय से चंद कदम दूरी पर एस ब्लॉक की तीन मंजिला सरकारी बिल्डिंग है। यहां रहने वाले लोग पिछले दो दिनों से मांस के सड़ने जैसी दुर्गध महसूस कर रहे थे। तलाश शुरू हुई तो पता चला कि बदबू ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर स्थित मकान नंबर 63 से आ रही है। मकान के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी हुई थी। मुख्य दरवाजा खोलकर जब लोग अंदर घुसे तो वहां बदबू ही बदबू थी। तत्काल आरआइ पीपी कर्णवाल को जानकारी दी गई। आरआइ सिविल लाइन पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थोड़ी देर की तलाशी के बाद बेड के दीवान में छिपाकर रखा गया शव सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ। शव की हालत से शिनाख्त करना मुश्किल था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर दोपहर बाद परिजन अनिल व नीरज पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। कपड़े व कमर में बंधी तगड़ी देखकर उन्होंने शव की शिनाख्त अपने भाई प्रदीप के रूप में ही की। आरआइ पीपी कर्णवाल ने बताया कि मकान नंबर 63 में सिपाही शीशपाल अपने परिवार के साथ रहता था। शीशपाल गाजियाबाद जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के सदरपुर में रहता था। वर्ष 2010 में एक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके सबसे छोटे बेटे प्रदीप को मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिल गई थी। सरकारी आवास उसकी मां रमा के नाम हो गया था, जिसमें प्रदीप अपनी पत्नी पिंकी, बड़ी बेटी खुशी व बेटे आयुष के साथ रहता था। प्रदीप का बार्डर स्कीम के तहत पिछले दिनों बदायूं तबादला हो गया था, मगर उसका परिवार यही रहता था। दो महीने पहले पिंकी ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी वजह से वह बच्चों के साथ तीन महीने से सुसराल में ही रह रही थी। मकान पर ताला लगा था और कभी-कभी प्रदीप ही यहां आता था। --------------- मृतक सिपाही शराब पीने और हुड़दंगी स्वभाव का होने के चलते कई बार सस्पेंड हो चुका था। प्रथम दृष्टया घटना अवैध संबंधों से जोड़कर देखी जा रही है। हरिराम शर्मा, डीआइजी

No comments:

Post a Comment