Wednesday, March 21, 2012

UP Police: Locknow: अंबरीश शर्मा बने यूपी के नए पुलिस महानिदेशक..

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अंबरीश चंद्र शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद का कार्यभार 19 मार्च 2012 को ग्रहण किया. इन्होंने अतुल कुमार का स्थान लिया.
मूल रूप से मथुरा जिले के निवासी अंबरीश चंद्र शर्मा 1977 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के पद का कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व वह मुरादाबाद स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे. अंबरीश चन्द्र शर्मा 35 वर्ष से पुलिस सेवा में कार्यरत हैं। उन्हें राष्ट्रपति से दो मैडल मिले हुए हैं। डीजीपी अंबरीश शर्मा भौतिक विज्ञान में परास्नातक हैं और 1977 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। अंबरीश ने हैदराबाद में 24 वर्ष की आयु में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक अपनी नौकरी की शुरुआत की थी। डीजीपी ए.सी शर्मा ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं। जिनमें कानपुर नगर, बरेली, मऊ, शाहजहांपुर शामिल हैं। इन जिलों में शर्मा एसपी तथा एसएसपी के पद पर तैनात रहे। इसके अलावा वह डीआइजी रेंज लखनऊ, डीआइजी रेंज झांसी तथा डीआइजी रेंज सहारनपुर और आइजी जोन बरेली, इलाहाबाद, वाराणसी के पद भर भी रहे। शर्मा ने एडीजी क्राइम व कानून व्यवस्था का दायित्व भी संभाला। पांच वर्षों से वह मुरादाबाद में डा.भीमराव अम्बेडकर अकादमी में तैनात थे। उत्तर प्रदेश में नए डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालने वाले अंबरीश चंद्र शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यूपी पुलिस किसी के दबाव में आकर कार्य नहीं करेगी, हमारा पूरा फोकस कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस का इकबाल बुलंद करने के साथ कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे और अपराधियों को जेल भेजकर प्रदेश छोड़ने पर मजबूर करेंगे। डीजीपी अंबरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य का डीजीपी होने के कारण हमारी तीन प्राथमिकताएं हैं। पहली अपराध पर लगाम लगाना, दूसरा लंबित पड़े मामलों का जल्द से जल्द वर्कआउट करना और तीसरा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना। उन्होंने अपने मातहत कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश पुलिस हर व्यक्ति के साथ शालीन व्यवहार करे और जनता द्वारा आने वाली शिकायतों पर फास्ट एक्शन ले। डीजीपी ने कहा कि वह जनपदों में तैनात पुलिस कप्तानों को निर्देश देंगे कि थाने में आने वाले हर पीड़ित की समस्या सुनकर उसे निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित किया जाए। यदि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ मिलने वाली शिकायत पर भी गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश पुलिस जनता की सेवा करे और लोगों को पुलिस की बदली छवि का अहसास हो, वो इसका प्रयास भी करेंगे। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को दूर करने का वादा भी किया। चुनावों के दौरान बस्ती प्रकरण पर आइएएस एवं आइपीएस के बीच हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुलझ गया है। अब कोई विवाद नहीं है। कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है और उस पर कार्रवाई हो रही है।

No comments:

Post a Comment