Wednesday, February 8, 2012

Police Games: अखिल भारतीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता पटना में, जे एंड के पुलिस टीम सबसे बड़ी...

पटना। अखिल भारतीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को पटना में होगा। मिथिलेश स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। झारखंड समेत 21 राज्यों, दो केंद्र शासित प्रदेश व 6 अर्धसैनिक बलों की कुल 29 टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ष 1995 के बाद बिहार मेजबानी कर रहा है। एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर व गेम्स पब्लिसिटी कमेटी के प्रमुख एसके भारद्वाज ने बताया कि कुल 1606 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। समापन पांच फरवरी को होगा जिसमें मुख्य अतिथि इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक एचएल संधू होंगे। कबड्डी समेत चार खेल प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी खेलों में टीमें भिड़ेंगी। बिहार, झारखंड, जम्मू और कश्मीर जैसे राज्य सभी खेलों में हिस्सा लेंगे। दिल्ली की टीम सिर्फ वॉलीबॉल में भाग लेगी। बिहार की टीम में पेशेवर खिलाड़ी नहीं एडीजी भारद्वाज ने बताया कि बिहार छोड़कर दूसरी टीमों में ऐसे प्रतिभागी हैं जिन्हें खिलाड़ी के रूप में पुलिस या दूसरे बलों में बहाल किया गया है। जबकि बिहार की टीम में ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो बहाल होने के बाद खिलाड़ी के रूप में सामने आए। उनका किसी रूप में खेल से जुड़ाव रहा है। डीजीपी ने बताया कि लंबे समय से बहाली नहीं हुई है।
जम्मू व कश्मीर सबसे बड़ी टीम जम्मू और कश्मीर से सबसे ज्यादा 90 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जबकि बिहार और झारखंड में प्रत्येक से 67 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। सबसे कम 17 प्रतिभागी दिल्ली के हैं।

No comments:

Post a Comment