Wednesday, February 8, 2012

MP Police: Ujjain: महाकाल की नगरी में हुआ चमत्कार, पुलिस कांस्टेबल के 767 पद के लिए आए 42 हजार आवेदन..

उज्जैन। 767 पदों के लिए हो रही पुलिस भर्ती के दो चरण पूर्ण हो गए। शारीरिक क्षमता परीक्षण के बाद 9 हजार युवक लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुए। आईजी उपेंद्र जैन ने बताया 767 पदों के लिए पुलिस भर्ती में 42 हजार आवेदन आए थे। प्रथम चरण के शारीरिक परीक्षण के बाद 31 हजार युवक योग्य निकले थे। द्वितीय चरण के शारीरिक परीक्षण में 9 हजार युवक ही लिखित परीक्षा के लिए योग्य हुए हैं। इन चयनित युवकों की परीक्षा 12 फरवरी को पुलिस लाइन उज्जैन में ही होगी। इसमें से चयनित युवकों को साक्षात्कार के बाद पुलिस के लिए चयन हो पाएगा। एक नजर पद 767 आवेदक 42000 शा.परीक्षण में चयन 31 हजार शा.क्षमता में योग्य 9 हजार

2 comments:

  1. Thanks Sir For This Information, I need mp police job and I am form bhopal mp.

    ReplyDelete
  2. इसमें कोई संदेह नहीं कि इस बड़ी ख़बर से परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को लाभ होगा! हालाँकि जो लोग इस भर्ती प्रक्रिया से अपेक्षित परिणाम पाने में असफल रहे, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए और कैसे ऑनलाइन ब्लॉग पर नौकरी अधिसूचनाओं को पढ़ते हुए आगे प्रयास करते रहना चाहिए।

    ReplyDelete