Saturday, February 25, 2012

MP Police: Bhopal: उमरिया पत्रकार हत्याकांड: मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी साहब कुछ बोल रहे है, तो एसपी साहब कुछ और...सही कौन बोल रहा है भाई...

भोपाल। उमरिया के पत्रकार चंद्रिका राय हत्याकांड को सुलझा लेने का दावा करने वाली पुलिस शुक्रवार को आपस में ही उलझ गई। शुक्रवार सुबह 11 बजे उमरिया पुलिस ने ये दावा किया कि पत्रकार व उसके परिवार की हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर ठीक इसी समय डीजीपी ने गिरफ्तारी की बात को अफवाह बताया। पुलिस मुख्यालय व उमरिया पुलिस के बीच तालमेल के अभाव में अब इस मामले की जांच पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। शाम को बदल गए सुर कुछ लोगों ने हत्या में हाथ होना कबूला है, लेकिन अभी साक्ष्य नहीं मिले हैं। उमरिया पुलिस व मेरे बयानों में विरोधाभास की कोई बात नहीं है। एसके राउत, डीजीपी डीजीपी साहब ने क्या बोला, इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। संजय चौधरी, एडीजी, एसटीएफ

No comments:

Post a Comment