Thursday, February 9, 2012

Jharkhand Police: झारखंड पुलिस के आईजी का फरमान, अब पानी, स्कूल, चापाकल, बिजली हर समस्या का हल करेगी पुलिस..

जामताड़ा: अब लोगों को अपनी समस्याओं व फरियाद को लेकर लंबी दूरी तय कर थानों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। क्योंकि पुलिस अब खुद उनके द्वार पर चौकी लगाएगी और उनकी समस्याओं की सुनवाई व समाधान करेगी। संतालपरगना के सभी जिलों में क्रम वार संबंधित जिला पुलिस- पुलिस आपके द्वार (पुलिस आन डोर) कार्यक्रम को चलाएगी। उक्त बातें संतालपरगना के आइजी डॉ. अरूण उरांव ने गुरुवार को एसडीपीओ कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कही। वे एसडीपीओ व जामताड़ा इंस्पेक्टर का कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे थे। उरांव ने कहा कि जामताड़ा जिले में पुलिस आपके द्वार इसी माह से शुरू होगा। इसमें नये जवान, जिनकी नई नियुक्ति हुई है, उन्हें भी शामिल किया जाएगा। जिला पुलिस के पास जवानों की जो कमी थी वह भी एक दो दिन में सुदृढ़ हो जाएगी। 228 जवान जिनकी हाल ही में बहाली हुई थी। उनका प्रशिक्षण पूरा हो गया है वे एक-दो दिन में जिले में योगदान देंगे। जिससे पुलिस बलों की क्षमता बढ़ेगी। उरांव ने कहा कि पुलिस का कार्य केवल विधि व्यवस्था तक ही सीमित नहीं है। पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुलिस जंगली क्षेत्र से लेकर अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचेगी। पुलिस हर जगह लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही सरकार से मिलने वाली सुविधाएं उन्हें प्राप्त हो रही है कि नहीं उसका भी आकलन करेगी। गांव में चापाकल है कि नहीं, अगर है तो पानी मिलता है या नहीं, स्कूल है तो शिक्षक समय पर आते हैं कि नहीं। इन सारी बातों की जानकारी पुलिस लेगी व संबंधित विषयों को संबंधित विभाग के अधिकारियों व सरकार के समक्ष रखेगी। साथ ही कहा कि थानों को सीसीटीएनएस से जोड़ने का कार्य जारी है। थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस अधिकारियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरी ओर, एसडीपीओ कार्यालय निरीक्षण के बारे में उरांव ने कहा कि कार्यालय का भौतिक जांच के बाद मैं कुछ दस्तावेजों को ले जा रहा हूं। इस निरीक्षण का मैं एक रिपोर्ट तैयार करूंगा। जिसमें कुछ वक्त लगेगा। इसकेबाद ही कुछ बताया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment