Saturday, February 11, 2012

Jharkhand Police: Ranchi: निशानेबाजी में रांची के सीनियर एसपी साकेत कुमार सिंह शत प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर...

रांची: हाथों में थामे थे एके 47 रायफल और सामने था टारगेट। हर कोई निशाना साध रहे थे टारगेट पर, कोई पास तो कोई हो रहे थे फेल। निशानेबाजी में रांची के सीनियर एसपी साकेत कुमार सिंह शत प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर रहे। सिटी एसपी रंजीत कुमार प्रसाद दस में से नौ अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। जगन्नाथपुर के थानेदार चितरंजन मिश्रा तो फेल कर गए। उनका हर निशाना चूक गया। दस में से एक भी अंक थानेदार को नहीं मिला। थानेदार की इस निशानेबाजी की पुलिस महकमे में खासा चर्चा है। जैप टू ग्राउंड में निशानेबाजी का आयोजन किया गया था। इस निशानेबाजी में सभी थानेदार, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सिटी एसपी व सीनियर एसपी शामिल हुए। निशानेबाजी के लिए एके 47 व पिस्टल दी गई थी। सीनियर एसपी ने पिस्टल व एके 47 रायफल से निशानेबाजी की, उन्हें दस में दस अंक मिले। सीनियर एसपी ने बोतल के ऊपर लगे ढक्कन को भी एक ही गोली में उड़ा दिया। वहीं सिटी एसपी रंजीत कुमार प्रसाद दस में से नौ अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। खलारी के डीएसपी विजय कुजूर दस में से आठ अंक हासिल किए। सिल्ली के डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा ने दस में से दस अंक लाकर अव्वल रहे। सदर के थानेदार निरंजन कुमार सिंह निशानेबाजी में अव्वल रहे। उन्होंने भी दस में दस लाया। मेसरा ओपी इंचार्ज सुमित कुमार दस में से छह अंक लाए। इंस्पेक्टर दिलीप कुमार वर्मा दस में से पांच अंक लाए। लालपुर के थानेदार वेकेंटेस प्रसाद पिस्टल से सात व एके 47 से छह निशाना साधे। लालपुर सर्किल इंस्पेक्टर हरिशचंद्र सिंह सात पिस्टल से व छह एके 47 रायफल से निशाना साधे। इसी माह जनवरी में पूरे जिले के थानेदारों की निशानेबाजी होगी। इसकी तारीख बाद में तय की जायेगी। निशानेबाजी में हर किसी थानेदार को मौका दिया जायेगा। साकेत कुमार सिंह सीनियर एसपी, रांची

No comments:

Post a Comment