Wednesday, February 8, 2012

Haryana Police: Faridabad: सुरजकुंड मेले पुलिस बंदोबस्त हुआ सख्त, पुलिस अधिकारियों की हुई मॉक ड्रिल..

फरीदाबाद, जागरण संवाद केंद्र : सूरजकुंड मेले में तैनात सुरक्षा कर्मियों की तत्परता को जाचने के लिए बुधवार को दिन में पुलिस अधिकारियों ने केरल गेट के साथ पार्किग में मॉक ड्रिल की। इस दौरान संदिग्ध कार में बम मिलने की सूचना पर कुछ ही पलों में बम निरोधक दस्ते, डॉग स्कवैड, स्वाट टीम, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। सभी की टाइमिंग पर आला अधिकारियों ने संतुष्टि जताई। दिन में साढ़े बारह बजे मेला कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि केरल गेट के पास पार्किग में संदिग्ध कार खड़ी है, जिसमें बम हो सकता है। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, स्वाट टीम, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। दस्ते का नेतृत्व डीसीपी मुख्यालय नाजनीन भसीन व एसीपी सेंट्रल कुलदीप सिंह कर रहे थे। पार्किग में संबंधित कार के आसपास पुलिस ने रेत के बोरे लगा दिए और वहा से लोगों को दूर हटा दिया। बम निरोधक दस्ते ने नवीनतम उपकरणों की मदद से कुछ ही देर में कार को चेक करके बता दिया कि कार में ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं है। मौके पर मौजूद डीसीपी मुख्यालय नाजनीन भसीन व एसीपी कुलदीप सिंह ने बताया कि कवायद सभी टीमों की तत्परता जाचने के लिए की गई थी। उन्होंने बताया कि सभी टीमों की टाइमिंग सही थी और कुछ ही देर में बम निरोधक दस्ते ने कार की जाच कर क्लीयरेस दे दी थी।

No comments:

Post a Comment