Thursday, January 5, 2012

Rajasthan Police: Udaipur: पुलिस को पिटने वाली भाभी गिरफ्तार, देवर को बचाने के लिए पुलिस पर किया था हमला..

उदयपुर। जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने अपने देवर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने से बचाने के प्रयास में अपने पति, देवरानी तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर तीन कांस्टेबलों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चार ओर फरार चल रहे है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के टिलोई गांव निवासी राजू उर्फ राजिया पुत्र बाबू गरासिया पिछले कई समय से पाली के साण्डेराव पुलिस स्टेशन में हुई एक नकबजनी की वारदात में फरार चल रहा था। जिसे पकडऩे के लिए कई बार साण्डेराव थाने से जवान आ चुके थे। परन्तु आरोपी मिल ही नहीं रहा था। २६ दिसम्बर को साण्डेराव से दो कांस्टेबल बेकरिया थाने पहुंचे। जहां से बीट कांस्टेबल वरदी को साथ लेकर टिलोई गांव पहुंचे। राजिया अपने घर में बैठकर शराब पी रहा था। जिसे साथ चलने के लिए कहे जाने पर राजिया कुल्हाड़ी लेकर पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ पड़ा। उसके साथ-साथ उसकी भाभी प्यारी बाई पत्नी भूरा गरासिया, भाई भूरा, उसकी पत्नी तथा एक अन्य सोहन पुत्र रूपा गरासिया ने भी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। दोनों महिलाओं ने पुलिस पर पथराव भी किया था। इस घटना के बाद कांस्टेबल वरदी ने थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी प्यारी बाई पत्नी भूरा गरासिया निवासी टिलोई को शाम को गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी भी एक महिला सहित चार फरार चल रहे है।

No comments:

Post a Comment