Thursday, January 5, 2012

Police Games: Hyderabad: 30वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन (घुड़सवार) मीट में छा गई दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस के घुड़सवारों ने भी 9 मेडल जीते...

पुलिस मुख्यालय : 30वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन (घुड़सवार) मीट -2011 में दिल्ली पुलिस के घुड़सवारों ने भी खूब दमखम दिखाया। 23 से 30 दिसंबर तक आंध्रप्रदेश के हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल नैशनल पुलिस अकादमी में आयोजित प्रतियोगिता में दिल्ली पुलिस के घुड़सवारों ने भी 9 मेडल जीते। डीसीपी (प्रोविजंस एंड लॉजिस्टिक्स) आर. के. झा के मुताबिक दिल्ली माउंटेड पुलिस की घुड़़सवार टीम मंे 16 माउंट्स और राइडर्स के अलावा सहयोग के लिए अन्य स्टाफ भी शामिल था। इस प्रतियोगिता में दिल्ली पुलिस की घुड़सवार टीम का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा और उन्हें टीम पोजिशन के लिहाज से चौथा स्थान हासिल हुआ। इस टीम ने 4 गोल्ड और 5 सिल्वर मेडल के साथ कुल 9 मेडल हासिल किए और टीम पोजिशन के अनुसार इस टीम को कैश रिवॉर्ड भी दिया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की पुलिस फोर्स और केंद्रीय पुलिस संगठनों की कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया था। दिल्ली की टीम के लिए एक बड़ी बात यह भी रही कि इस प्रतियोगिता में के लिए देशभर से लाए गए 211 घोड़ों में से दिल्ली पुलिस की टीम के घोड़े 'मेघ' को 'बेस्ट हॉर्स' के रूप में चुना गया। जल्द ही दिल्ली पुलिस की तरफ से भी इस टीम के सदस्यों को रिवॉर्ड दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment