Thursday, January 26, 2012

Police Awards: MP Police: Bhopal: गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के 27 पुलिस अफसरों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.....

भोपाल। गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के 27 पुलिस अफसरों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में मप्र के 7 अफसरों को डकैतों को मारने पर वीरता पुरस्कार, तीन अफसरों को विशिष्ट सेवा और 17 अफसरों को सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
ये होंगे सम्मानित वीरता पुरस्कार: सिद्धार्थ चौधरी, एसपी लोकायुक्त भोपाल,मनोहर वर्मा, एएसपी भोपाल,प्रणय नागवंशी, सीएसपी ग्वालियर,अनिल शर्मा, निरीक्षक ग्वालियर,शेर सिंह, सब इंसपेक्टर, दतिया,राजेंद्र पाठक, निरीक्षक ग्वालियर,सुदेश कुमार तिवारी, एएसआई, ग्वालियर।
विशिष्ट सेवा पुरस्कार: संजय राणा, एमडी पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन,परशुराम माथुर, एडीजी प्लानिंग, पीएचक्यू,कमल सिंह राठौर, डिप्टी डायरेक्टर जेएनपीए सागर। सराहनीय कार्य पुरस्कार: प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव,आईजी सुरक्षा, मप्र भवन दिल्ली,पवन कुमार श्रीवास्तव, आईजी इंदौर,योगेश चौधरी, एसएसपी, भोपाल,मो.शाहिद अबरार, अतिरिक्त सचिव गृह,रघुवीर श्रीवास्तव, डीआईजी, एसएएफ इंदौर, रवींद्र सिंह उइके एसपी हरदा, राकेश प्रताप सिंह, एसपी शिवपुरी भगवान लाल बुनकर, डीएसपी ग्वालियर,राधाकिशन राम यादव, इंसपेक्टर, स्पेशल ब्रांच पीएचक्यू परमल सिंह सिसौदिया, इंसपेक्टर, फिंगर प्रिंट एससीआरबी भोपाल,मनमोहन प्रसाद यादव, एएसआई, भिंड,अमर प्रकाश गोरखा, आरक्षक एसएएफ भोपाल,रामभुवन शर्मा, आरक्षक एसएएफ भोपाल,नागेंद्र,प्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक एसएएफ रीवा, भगवान सिंह साध, इंसपेक्टर डीएसबी खंडवा, ओम प्रकाश, सूबेदार स्पेशल ब्रांच पीएचक्यू भोपाल।

No comments:

Post a Comment