Wednesday, January 18, 2012

Jharkhand Police: Ramgarh: 70 प्रतिशत पुलिस अफ़सरों का वेतन रुका, कांड लंबित रहने के कारण एसपी ने की कार्रवाई..

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के विभिन्न थाना व ओपी में तैनात 70 प्रतिशत पुलिस पदाधिकारियों का वेतन जिले के एसपी ने रोक दी है. दिसंबर माह का वेतन रोकने संबंधी निर्देश न्यायालय में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण दी गयी है. इस संबंध में रामगढ़ एसपी अनीश गुप्ता ने भी इस बात की पुष्टी की और कहा कि निर्धारित अवधि में काम नहीं किये जाने के कारण कार्रवाई की गयी है. इस कार्रवाई से जिले के दर्जनों अधिकारी प्रभावित हुए हैं. शायद ही जिले का कोई थाना है जहां कोई न कोई पदाधिकारी इस निर्देश से प्रभावित नहीं हुआ हो. हालांकि दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ मामलों में तो अनुसंधान का आदेश प्राप्त नहीं होने के कारण विलंब हुआ है. जबकि ऐसे मामले को भी निष्पादित दर्शाया गया है. इसके अलावा कुछ मामलों में जांच प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित है. फिर भी त्रुटि बस विलंब सूची में कांड नाम अंकित हो गया है. फिलहाल जिले के पदाधिकारी न्यायालयों का खूब चक्कर लगा रहे हैं और वारंट निकालने व डायरी बढ़ाने के साथ-साथ सूची में सुधार कराने में जुटे हैं.

No comments:

Post a Comment