Wednesday, January 18, 2012

Jharkhand Police: Bokaro: डीआईजी साहब का फरमान, इलाके में कोयला, लोहा का अवैध कारोबार हुआ तो होगी डिपार्टमेंटल इंक्वॉरी..

बोकारो : धनबाद व बोकारो में अवैध लोहा व कोयला कारोबार किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जहां भी अवैध कारोबार पकड़े जायेंगे, संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ विभागीय कार्रवाई होगी. उक्त बातें डीआइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने सेक्टर चार स्थित कार्यालय में पुलिस अधिकारियों से कही. उन्होंने कहा कि दोनों जिले में अवैध कारोबार न के बराबर है. बावजूद इसके पुलिस को शून्य की स्थिति लानी है. पुलिस, प्रेस व पब्लिक के आपसी रिश्ते में सुधार होने पर स्वत अपराध पर काबू पाया जा सकता है. धनबाद व बोकारो के आये अधिकारी : बैठक में धनबाद के एसपी रविकांत धान व बोकारो के एसपी कुलदीप द्विवेदी के साथ दोनों जिलों के डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे. शहरी क्षेत्र में टाइगर मोबाइल की सक्रियता जरूरी : टाइगर मोबाइल पुलिस को अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाये तो शहर में घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बच नहीं सकेंगे. इसलिए टाइगर मोबाइल को और अधिक सक्रिय करने की जरूरत है. आम जनता से जुड़ी पासपोर्ट जांच व अन्य कागजी जांच के मामलों का एक सप्ताह के भीतर निपटारा करने का निर्देश डीआइजी ने दिया. कोयला व लोहा चोरी के मामले में डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा की दोनों जिले में पूरी तरह से इस आर्थिक अपराध को खत्म करना है. किसी भी थाना क्षेत्र में अगर कोयला या लोहा तस्करी से संबंधित अपराध होने की सूचना मिली तो वहां के थानेदार पर कठोर कार्यवाही की जायेगी. आम लोगों की सूचना पर हो त्वरित कार्रवाई : पुराने लंबित पड़े मामलों का निष्पादन भी एक माह के भीतर करने का निर्देश बैठक में दिया गया. आगामी एक माह में अगर लंबित मामलों का निपटारा नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी पर भी कार्यवाही की जायेगी. डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि आम लोगों के फोन कॉल व सूचना पर त्वरित कार्यवाही करें. आम लोगों की सूचना को गंभीरता से नहीं लेने पर संबंधित पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही तय है.

No comments:

Post a Comment