Thursday, January 5, 2012

HR Police: Faridabad: ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में पुलिस ने दिखाई सख्ती, नो व्हीकल ज़ोन से सारे वाहन किए साफ..

नो वीइकल जोन बनाए गए ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने मार्केट में राउंड लगाया और जितने भी वीइकल खड़े दिखे , उन्हें मार्केट से बाहर करवाया। मार्केट से जुड़ रही गलियों पर भी पुलिस का पहरा रहा। लोगों से मार्केट में पुलिस ने सहयोग करने को कहा गया है। नो वीइकल जोन बन जाने से लोगों को मार्केट में जाम की समस्या से निजात मिलती नजर आई। पुलिस ने जिन लोगों को पास दिए जाने हैं , उनकी पहचान का काम भी बुधवार से शुरू किया।
जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए ओल्ड फरीदाबाद नो वीइकल जोन बनाया गया है। पुलिस दुकानदारों से संपर्क कर उनकी मदद भी ले रही है। पुलिस ने मार्केट में प्रवेश करने के मेन रास्ते दिल्ली गेट , सब्जी मंडी व पंजाब नैशनल बैंक की ओर नो वीइकल जोन के बोर्ड लगाने के साथ - साथ पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया है। मंगलवार को पुलिस ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया था और मार्केट में वीइकल घुस आए थे। मार्केट में वीइकल्स आने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह से ही मार्केट में राउंड लेना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने अपने वीइकल मार्केट से हटा लिए और पुलिस ने भी लोगोंे से अपील की कि वे मार्केट में वाहनों को लेकर न आएं। कुछ वीइकल चालकों के चालान भी किए गए। इस बीच पुलिस ने उन लोगों की पहचान का काम भी किया , जिनके वाहन मार्केट में आने जरूरी हैं और उनके आने - जाने का मार्केट के अलावा कोई रास्ता नहीं है। इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि बुधवार को वीइकल मार्केट में नहीं जाने से मार्केट में लोगों को काफी राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि पास बनाने का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment