Friday, January 20, 2012

GRP: MP Police: Indore: ट्रेन में हो छेड़छाड़, तो घुमाएं कॉल सेंटर का नंबर, पुलिस हाजिर हो जाएगी अगले स्टेशन पर...

इंदौर। ट्रेन में घटना होने पर यात्री को ट्रेन छोड़कर स्टेशन पर उतरने की जरूरत नहीं है। यात्री के कॉल सेंटर को कॉल करने पर अगले स्टेशन पर पुलिस यात्री के पास हाजिर हो जाएगी। यह बात बुधवार को जीआरपी एडीजी मैथिलशरण गुप्त ने कही। एडीजी प्रदेश की तीनों इकाइयों (भोपाल, जबलपुर, इंदौर) की क्राइम बैठक लेने आए थे। उन्होंने कहा यात्रियों की सुविधा के लिए कॉल सेंटर खोलने की तैयारी है। इसका एक नंबर होगा। यात्री किसी भी स्टेशन से कॉल सेंटर के नंबर पर घटना की जानकारी दे सकते हैं। शिकायत मिलते ही अगले स्टेशन पर पुलिस उनके पास पहुंच जाएगी। जांच अधिकारी ट्रेन में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर देगा।

No comments:

Post a Comment