Friday, January 13, 2012

Delhi Police: कालकाजी थाने में तैनात एक लेडी कॉन्स्टेबल ने अपने एसएचओ ब्रह्मपाल राणा पर छेड़छाड़ का इल्जाम लगाया..

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कालकाजी थाने में तैनात एक लेडी कॉन्स्टेबल ने अपने एसएचओ ब्रह्मपाल राणा पर छेड़छाड़ का इल्जाम लगाया है। उसने इस बारे में अपनी अडिशनल डीसीपी मेघना यादव के सामने जाकर आपबीती सुनाई और लिखित कंप्लेंट दी। पुलिस कमिश्नर ने विजिलेंस जांच के निर्देश दिए हैं। यह घटना सोमवार रात कालकाजी पुलिस स्टेशन में हुई। कालकाजी थाने में तैनात नवनियुक्त लेडी कॉन्स्टेबल रात में ड्यूटी पर थी। एसएचओ राणा अपने रेस्ट रूम में थे। लेडी कॉन्स्टेबल के मुताबिक , एसएचओ ने उसे बहाने से अंदर बुलाया और छेड़छाड़ की। किसी तरह बचकर वह बाहर निकली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक , वह बदहवास हालत में बाहर आई थी। अगले दिन वह अडिशनल डीसीपी ( साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट ) मेघना यादव से मिली। लेडी कॉन्स्टेबल ने अडिशनल डीसीपी के सामने इस घटना के बारे में बताया। मेघना यादव ने लेडी कॉन्स्टेबल से लिखित कंप्लेंट देने के लिए कहा। कंप्लेंट मिलते ही अडिशनल डीसीपी ने लेडी कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर कालकाजी पुलिस स्टेशन से साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के दूसरे थाने में कर दिया। लड़की ने तुरंत दूसरे थाने में जॉइन भी कर लिया।
अडिशनल पुलिस कमिश्नर ( साउथ ईस्ट ) अजय चौधरी ने लेडी कॉन्स्टेबल की कंप्लेंट पुलिस कमिश्नर बी . के . गुप्ता और सदर्न रेंज के जॉइंट पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को भेज दी। यह कंप्लेंट पुलिस हेडक्वॉर्टर में बुधवार शाम पहुंची। पुलिस मुख्यालय के विश्वस्त अधिकारियों के मुताबिक , पुलिस कमिश्नर ने जॉइंट कमिश्नर अमूल्य पटनायक से भी घटना की जानकारी ली। कंप्लेंट की गंभीरता और वर्कप्लेस पर महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचाने के बारे में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मद्देनजर इस कंप्लेंट की जांच विजिलेंस से कराने का फैसला किया गया है। साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में इस घटना की जबर्दस्त चर्चा है। अडिशनल कमिश्नर अजय चौधरी ने बताया कि इस कंप्लेंट की जांच मेघना यादव की देखरेख में डिस्ट्रिक्ट विजिलेंस से कराई जाएगी। एसएचओ ब्रह्मपाल राणा 1982 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे , जबकि शिकायतकर्ता लेडी कॉन्स्टेबल नवनियुक्त है। राणा कालकाजी में पौने तीन साल से एसएचओ हैं। इससे पहले वह ओखला , वसंत विहार आदि थानों में भी एसएचओ रह चुके हैं।

No comments:

Post a Comment