Wednesday, December 28, 2011

UP Police: Kanpur: रात भर वायरलेस पर गुंजता रहा डीआईजी साहब का मैसेज, चुनाव संहिता में कोई डील ना हो..

कानपुर। रविवार रात डीआईजी ने वायरलेस पर संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हर साल में आदर्श आचार संहिता का पालन कराएं। ज्वलनशील इलाकों, मतदान और मतदेय स्थनों को चिन्हित किया जाए। मतदान से रोकने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि मतदाता निडर होकर मतदान कर सकें। जिन लोगों पर पिछले चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगे थे, उन पर सख्त कारवाई की जाए।
डीआईजी ने कहा कि किसी भी हाल में सरकारी इमारतों पर राजनैतिक दलों के पोस्टर और बैनर न लगें। प्रत्याशी के दफ्तर में एक बैनर और पोस्टर ही लगाया जाएगा। अवैध शराब और शस्त्र खरीदने और बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही जिन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है, उनकी गिरफ्तारी की जाए। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके।

No comments:

Post a Comment