Friday, December 16, 2011

Rail RPF : Mumbai: आरपीएफ की रिकार्डिंग का कमाल, पकड़े गए नशीला खिलाकर लूटने वाले..

उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में नशीले पदार्थ खिलाकर यात्रियों को लूटने की घटनाओं के बाद रेलवे सुरक्षा बल ( आरपीएफ ) की तरफ से ऐसे मामलों को रोकने के लिए विशेष टीम का गठन किया।
बी . एन . शर्मा ( सहायक सुरक्षा आयुक्त , कल्याण आरपीएफ ) के अनुसार , एक यात्री किशोर कुमार पांडे को कुर्ला टर्मिनस से पटना जाने वाली ट्रेन में दो लड़कों ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया था। श्री शर्मा ने बताया कि किशोर को जब घटना वाले दिन के कुर्ला टर्मिनस के सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए , तो उसने दोनों संदिग्ध की शिनाख्त कर ली , लेकिन तस्वीरें धुंधली होने के कारण परेशानी हो रही थी। यात्रियों की रिकॉर्डिंग से हल हुई गुत्थी कुछ समय पहले से आरपीएफ द्वारा बड़े स्टेशनों पर जनरल कोच में यात्रा करने के लिए लाइन में खड़े रहने वाले यात्रियों की विडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। इसी विडियो रिकॉर्डिंग की मदद तब मिली जब दादर - वाराणसी ट्रेन में नशीला पदार्थ खिलाकर यात्रियों को लूटने की एक घटना सामने आई। उस दिन की रिकॉर्डिंग को जब आरपीएफ ने किशोर कुमार पांडे को दिखाई तो उसने आरोपियों को पहचान लिया , ये आरोपी वही थे जिन्होंने किशोर को भी लूटा था।

No comments:

Post a Comment