Wednesday, December 28, 2011

Punjab Police: Jalandher: साहब चले गए नाम वेबसाइट पर रह गया..पंजाब में जालंधर जिला पुलिस पर सुस्ती का आरोप..

खुद को हाईटेक करने का दावा कर वेबसाइट लांच करने वाली जिला पुलिस अपनी वेबसाइट को अपडेट करने में सुस्त है। पुलिस अधिकारियों के बदले जाने या नए आने की सूचना फौरन वेबसाइट पर आ जानी चाहिए, पर ऐसा नहीं हो पा रहा है। अभी भी जिला पुलिस की वेबसाइट पर कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जो यहां से जा चुके हैं, पर वेबसाइट पर वह जालंधर में ही नियुक्त हैं। इसके अलावा जिला पुलिस की वेबसाइट पर एक फेक पाथ ऐसा भी है, जो पुलिस को बदनाम कर रहा है। इस फेक पाथ पर पुलिस के बर्बर कारनामों के साथ-साथ अश्लीलता भी भरी हुई है।
अभी कुछ दिन पहले ही एसीपी ट्रैफिक दिलजिंदर सिंह ढिल्लों जालंधर से ट्रांसफर हो चुके हैं। उनकी जगह पर एसीपी राहुल चार्ज ले चुके हैं। बावजूद इसके पुलिस की वेबसाइट में एसीपी ट्रैफिक दिलजिंदर सिंह की तस्वीर नजर आती है। इसके अलावा एडीसीपी राजपाल सिंह संधू भी बदल चुके हैं और उनकी जगह पर एडीसीपी एचएस खख चार्ज ले चुके हैं, लेकिन वेबसाइट पर सर्च मारने पर एडीसीपी राजपाल सिंह संधू का ही नाम नजर आता है। इसी तरह एसीपी क्राइम राजिंदर चीमा भी जा चुके हैं, पर वेबसाइट पर उन्हीं का नाम आ रहा है

No comments:

Post a Comment