Friday, December 2, 2011

Punjab Police: Jalandhar Police: चुनाव में पुलिस पर्यवेक्षक होंगे नियुक्त..

जालंधर : निर्वाचन आयोग ने पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में एक..एक पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त करने का फैसला किया है। जालंधर के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियांक भारती ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के सिलसिले में राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त करने का फैसला किया है। ये पर्यवेक्षक उम्मीदवारों और पुलिस कर्मियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। भारती ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान खर्चे पर भी खास नजर रखी जाएगी । बैंकों से एक लाख रूपये से अधिक की राशि निकालने वालों पर भी नजर रखी जाएगी ताकि यह पता चल सके कि इन पैसों का इस्तेमाल कहां हो रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती जिला स्तर पर की जाएगी और सभी क्षेत्रों का अलग-अलग स्ट्रांग रूम होगा।

No comments:

Post a Comment