Sunday, December 18, 2011

Mumbai Police: Anna Hazare: आजाद मैदान पर अनशन की इजाजत देने के लिए पुलिस तैयार नहीं..

मुंबई। अन्ना हजारे के अनशन के लिए मुंबई में तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन हाईकोर्ट के आदेश और सुरक्षा कारणों की वजह से आजाद मैदान पर अनशन की इजाजत देने के लिए पुलिस तैयार नहीं है। इसलिए पुलिस ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन को बांद्रा के एमएमआरडीए मैदान का सुझाव दिया है। टीम अन्ना के कार्यकर्ताओं ने इस मैदान का मुआयना किया और एक महीने के लिए बुकिंग मांगी है। दरअसल दिल्ली में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए टीम अन्ना ने अनशन के लिए मुंबई का भी विकल्प खुला रखा है लेकिन अब तक आजाद मैदान में अनशन की तैयारी कर रही टीम अन्ना को फिर तब्दीली लानी पड़ रही है। मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कारणों से टीम अन्ना के लोगों को आजाद मैदान की जगह एमएमआरडीए मैदान का विकल्प दिया है। दरअसल साल के खत्म होने के मौके पर मुंबई और खास तौर पर दक्षिण मुंबई में हाई अलर्ट होता है जबकि इलाके की सारी महत्वपूर्ण इमारतें आजाद मैदान के इर्द गिर्द हैं, जिन्हें आतंकियों की हिट लिस्ट में माना जाता है। इसके अलावा हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक आजाद मैदान में सूर्यास्त के बाद कोई भी आंदोलन जारी नहीं रख सकता। ऐसे में अन्ना के अनशन में कई रुकावटें आ सकती थीं। इसीलिए पुलिस ने आजाद मैदान की जगह MMRDA मैदान चुनने का प्रस्ताव दिया, जिसे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के लोगों ने मान लिया।

1 comment:

  1. With a foremost ideology of social justice, equality, fraternity & economic emancipation for all, Bahujan Samaj Party (BSP) is a prominent national political party of India. Manyawar Kanshi Ram Ji founded the Bahujan Samaj Party (BSP) with the help of his associates on 14th April 1984, primarily as a radical social reform movement adhered to work for social, economic & political justice through expression, belief, religion and freedom.

    _______________
    BSP in Gonda | Arshad Ali Khan

    ReplyDelete