Friday, December 16, 2011

Jharkhand Police: Ranchi: झारखंड के पाकुड़ जिले में नन वालशा जॉन की हत्या मामले में आम्रपाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी बनारसी प्रसाद निलंबित...

रांची।। झारखंड के पाकुड़ जिले में नन वालशा जॉन की हुई जघन्य हत्या के मामले में सात लोगों को हिरासत में लेने के साथ एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। संथाल परगना क्षेत्र में पुलिस डीआईजी विनय कुमार पांडेय ने बताया, 'वालशा जॉन की हत्या के मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है। हमने ठीक ढंग से ड्यूटी नहीं करने के आरोप में आम्रपाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी बनारसी प्रसाद को निलंबित कर दिया है।'
गौरतलब है कि करीब 400 लोगों ने मंगलवार रात रांची से करीब 500 किलोमीटर दूर पाकुड़ जिले के पछुवारा गांव में घुसकर 52 वर्षीय नन की हत्या कर दी थी। केरल की रहने वाली जॉन करीब एक दशक पहले पाकुड़ जिले में इसाई मिशन के एक स्कूल में टीचर के तौर पर आईं थीं। बाद में उन्होंने अपना स्कूल खोल लिया था।

No comments:

Post a Comment