Thursday, December 8, 2011

Goa Police: Panji: गोवा के पुलिस महानिदेशक आदित्य आर्य के खिलाफ FIR, सरकारी वाहन से घूमने जाने का आरोप..

पणजी : गोवा के पुलिस महानिदेशक आदित्य आर्य कर्नाटक के एक पर्यटन स्थल पर अपने सरकारी वाहन से जाने और इस बारे में गोवा प्रशासन को जानकारी नहीं देने के चलते जांच के दायरे में आ गए हैं। गोवा के मुख्य सचिव संजय श्रीवास्तव ने पिछले 16 अक्तूबर को आर्य के कर्नाटक के गोकर्णा की यात्रा पर अपने सरकारी वाहन से जाने के मामले में उनके खिलाफ जांच शुरू की है। सामाजिक कार्यकर्ता आइरिस रोड्रिग्ज की ओर से पणजी थाने में आर्य के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर यह जांच शुरू की गई है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि पुलिस अधिकारी का यह कृत्य धोखाधड़ी है जिसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत सजा का प्रावधान है। रोड्रिग्ज ने आर्य पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग किया है और राज्य प्रशासन के साथ धोखाधड़ी की है। आर्य ने हालांकि इस बात को स्वीकार किया है कि वे गोकर्णा गए लेकिन उन्होंने दावा किया कि वे किसी काम से वहां गए थे और अपने सरकारी वाहन से राज्य से बाहर जाने से पहले उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार से मौखिक अनुमति ले ली थी।

No comments:

Post a Comment