Wednesday, December 28, 2011

Delhi Police: कमिश्नर बदलने से पहले दिल्ली पुलिस के शीर्ष स्तर पर बदलाव शुरू..

कमिश्नर बदलने से पहले दिल्ली पुलिस के शीर्ष स्तर पर बदलाव शुरू हो चुका है। मंगलवार को गृह मंत्रालय ने स्पेशल कमिश्नर (एडमिनिस्ट्रेशन) अजय चड्ढा को गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (इंटरनल सिक्युरिटी) बनाने के ऑर्डर जारी किए हैं। 1 नवंबर को यू. के. बंसल के बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल का चार्ज लेने के बाद से यह पद खाली पड़ा था। पिछले महीने स्पेशल कमिश्नर (पी.एंड एल.) एम. एस. संधू रिटायर हो गए। 31 दिसंबर को स्पेशल कमिश्नर (इंटेलिजेंस) बी. एस. बराड़ रिटायर हो रहे हैं। अगले महीने स्पेशल कमिश्नर (आर्म्ड पुलिस) सतीश चंद्रा रिटायर हो रहे हैं। इनके अलावा, इसी हफ्ते जॉइंट कमिश्नर (नॉर्दर्न रेंज) सुधीर यादव, जॉइंट कमिश्नर (सदर्न रेंज) अमूल्य पटनायक और जॉइंट कमिश्नर (ट्रेनिंग) सच्चिदानंद श्रीवास्तव का प्रमोशन हो रहा है।
जॉइंट कमिश्नर सत्येंद्र गर्ग को ट्रैफिक में दो साल 8 जनवरी को पूरे हो रहे हैं। इसलिए दो रेंज और ट्रैफिक में नए जॉइंट कमिश्नर की तैनाती तय है। सदर्न रेंज में विवेक गोगिया और नॉर्दर्न रेंज में सत्येंद्र गर्ग या ताज हसन को नियुक्त करने की संभावना है। ट्रैफिक में सत्येंद्र गर्ग की अति सक्रियता को देखते हुए उनके उत्तराधिकारी की खोज आसान नहीं मानी जा रही है।

No comments:

Post a Comment