Thursday, November 17, 2011

UP Police: NOIDA: भारी फेरबदल, 12 सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले

नोएडा। एसएसपी ज्योति नरायण ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। शहर में तानात कई चोकी प्रभारियों को देहात भेजा गया है तो वहीं दो थानों के एसएसआई भी बदले गए हैं। इसी के साथ पुलिस लाइन में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को शहर के थानों में तैनात किया गया है।
वरिष्ठ पुलिल अधीक्षक कार्याल्य से मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी ज्योति नरायण ने बीती रात पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। बदले गए सब इंस्पेक्टरों में थाना सेक्टर-20 क्षेत्र की अट्टा चौकी के प्रभारी महेश राठौर को थाना रबुपुरा भेजा गया है। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र की सेक्टर-60 चौकी के प्रभारी विविके शर्मा को चौकी प्रभारी नीमका थाना जेवर बनाया गया है। इसी तरह से सब इंस्पेक्टर सुनहेरी लाल को थाना सेक्टर-39 से चौकी प्रभारी सेक्टर-29, जारचा थाने की एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को दादरी रेलवे रोड चौकी इंचार्ज, थाना फेस-टू एसएसआई मिथलेश कुमार उपाध्याय को चौकी प्रभारी ओखला, थाना सेक्टर-49 एसएसआई सुरेंद्र पाल सिंह को फेस-टू एसएसआई, थाना सेक्टर-49 में तैनात दरोगा शिवदान सिंह को सेक्टर-60 चौकी प्रभारी, थाना सेक्टर-49 में तैनात सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास को चौकी प्रभारी सेक्टर-37, थाना जेवर के क्षेत्र की थोरा चौकी प्रभारी जुगेंद्र सिंह को थाना जारचा एनटीपीसी चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात नरेंद्र सिंह शर्मा को मेट्रो चौकी प्रभारी, चौकी प्रभारी सेक्टर-41 रहे बच्चू सिंह को चौकी प्रभारी एक्सप्रेस-वे, चौकी इंचार्ज सेक्टर-29 राजेन्द्र वर्मा को चौकी प्रभारी सेथली थाना जारचा बनाया गया है। साथही बार्डर स्कीम के तहत गैर जनपदों से यहां आए पुलिस लाइन में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को भी एसएसपी ने नई तैनाती दे दी है। जिसमें सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी शहर की कोतवाली सेक्टर-20 में तैनात किए गए हैं। एसएसपी द्वारा अचानक किए गए इन तबादलों से पुलिस विभाग में हलचल बनी हुई है। सुत्रों की माने तो कुछ दिनों में और पुलिसकर्मियों के भी तबादले किए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment