Sunday, November 13, 2011

UP Police: Allahabad: सरकारी नौकरी के लिए लगी बेरोजगारों की भीड़, यातायात पुलिस हो रही परेशान..

इलाहाबाद : रविवार को होने वाली टीईटी परीक्षा में भाग लेने आए अभ्यर्थियों की भीड़ को कंट्रोल करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यातायात पुलिस को दी गई है। जंक्शन समेत भीड-भाड़ वाले प्रत्येक चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
टीईटी की परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। ऐसे में शहर की सड़कों पर दबाव बढ़ेगा और निश्चित तौर पर यातायात प्रभावित होगा। इसी के मद्देनजर शनिवार को ट्रैफिक लाइन में एसपी यातायात, सीओ यातायात समेत अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें रविवार को अभ्यर्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने की योजना बनाई गई। यातायात निरीक्षक विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार को जंक्शन समेत हर प्रमुख चौराहों के साथ ही भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसमें एक टीएसआइ भी होंगे। उन्होंने बताया कि यातायात विभाग में रविवार को फोर्स बढ़ाई गई है। इसके अलावा सिविल पुलिस भी जगह-जगह अभ्यर्थियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए तैनात रहेगी।

No comments:

Post a Comment