Saturday, November 5, 2011

Punjab Police: Ambala: पुलिस कमिश्नरी बन गई लेकिन अब नफरी बढ़ने का इंतजार

अंबाला, वरिष्ठ संवाददाता : अंबाला-पंचकूला पुलिस कमिश्नरी बन गई लेकिन अब नफरी बढ़ने का इंतजार है। नफरी की कमी के कारण ट्रैफिक पुलिस की दूसरी कामों में ड्यूटी लग जाती है जिस कारण भी यातायात व्यवस्थ बिगड़ जाती है। बिना संसाधनों के ही ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की संख्या जहां पचास फीसदी नहीं वहीं किराए की क्रेन पर वाहनों को उठाती है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की बात करें तो यह स्टैंथ 95 कर्मियों की है। अब कमिश्नरी बनने के बाद स्टैंथ ओर बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन यहां पर करीब 33 पुलिसकर्मी है, बाकी इधर-उधर से गुजारा लेकर चलाना पड़ रहा है।
संसाधनों का टोटा, कैसे हो व्यवस्था दुरुस्त संसाधनों की बात करें तो टै्रफिक पुलिस के पास एक जिप्सी, एक मोटरसाइकिल, दो क्रेनें (एक खराब), दो एंबुलेंस हैं लेकिन आज युग में इससे काम नहीं चलता। ऐसे हालत में एक किराए की क्रेन पर पुलिस अपना काम चला रही है। छावनी के सदर बाजार में क्रेन खड़ी कर दी जाती है, यदि कोई वाहन पीली पट्टी के बाहर हो तो क्रेन की पर्ची काटी जारी है। एक क्रेन लाइन में खराब खड़ी है।

No comments:

Post a Comment