Friday, November 18, 2011

HP Police: Shimla: नूरपुर थाने के एएसआइ व दो हेडकास्टेबल के खिलाफ रिमांड के दौरान आरोपी को यातनाएं देने पर केस दर्ज

नूरपुर थाने के एएसआइ व दो हेडकास्टेबल के खिलाफ रिमांड के दौरान आरोपी को यातनाएं देने पर केस दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी को सौंपा है। थाना नूरपुर के तहत कुट्ट बरड़ा गांव की अनीता देवी ने सितंबर को एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर आरोप लगाया था कि उनके पति गणेश उर्फ बाबा को रिमांड के दौरान कई तरह की शारीरिक यातनाएं दी गई हैं। इस शिकायत पर एसपी दिलजीत ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। बुधवार सायं नूरपुर थाने में जाकर उन्होंने मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने एएसआइ और दो हेडकांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
गणेश उर्फ बाबा पर सात सितंबर को बरड़ा गांव में सैनिक की पत्नी का गला रेतकर उससे बलात्कार करने का प्रयास और लूटपाट करने के आरोप था। बाद में उसे काबू कर लिया गया था। इस बीच 22 सितंबर को उसकी पत्नी ने पुलिस कर्मचारियों पर रिमांड के दौरान उसे शारीरिक यातनाएं देने का आरोप जड़ा था। आरोपी अभी तक न्यायिक हिरासत में है। एसपी दिलजीत ठाकुर ने बताया कि आरोपी गणेश की पत्नी की शिकायत पर नूरपुर थाने के एएसआइ और दो हेडकांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस केस की जांच का जिम्मा डीएसपी को सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment