Sunday, November 6, 2011

Delhi Police: पुलिस मख्यालय में बम की झूठ खबर से हड़कंप ..

नई दिल्ली: शनिवार रात एक फोन कॉल ने दिल्ली पुलिस को परेशान कर दिया. किसी ने 100 नंबर पर फोन कर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बम होने की खबर दी थी लेकिन बाद में ये खबर झूठी निकली. शनिवार की रात 100 नंबर पर किसी ने फोन कर कहा कि दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बम फटने वाला है. इसके कुछ ही मिनट के अंदर कमला मार्केट, दरियागंज और आईपी एस्टेट के थाना इंचार्ज पुलिस हेडक्वार्टर पहुंच गए.
बम निरोधी दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और बम की खोजबीन शुरू हो गई. करीब 45 मिनट तक पुलिस मुख्यालय में चारों ओर गहन छानबीन के बाद भी कहीं कुछ नहीं मिला, तब जाकर दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली. अभी तक ये पता नहीं चला है कि आखिर फोन किसने किया था. दिल्ली पुलिस ने आईपी एस्टेट थाने में इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

No comments:

Post a Comment