Sunday, November 27, 2011

Delhi Police: मुश्किल में सुपर कॉप मेडम, किरण बेदी के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने पूर्व पुलिस अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रमुख सहयोगी, किरण बेदी के खिलाफ विदेशी कंपनियों और संस्थाओं के साथ मिलकर धोखाधड़ी तथा गबन करने के आरोप में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस उपायुक्त अशोक चंद ने आईएएनएस से कहा, ''हमने उनके (किरण बेदी) खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है।'' दिल्ली की एक अदालत ने देविंदर चौहान की शिकायत पर बेदी के खिलाफ मामला दर्ज करने का दिल्ली पुलिस को शनिवार को निर्देश दिया था। चौहान ने आरोप लगाया था कि बेदी ने गैर सरकारी संगठन 'इंडिया विजन फाउंडेशन' के बैनर तले जवानों के परिजनों को मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाने के बहाने विभिन्न अर्धसैन्य बलों व राज्य पुलिस के संगठनों के साथ धोखाधड़ी की। बेदी ने कहा है कि वह इस घटना से चकित नहीं हैं और इससे अधिक काम करने का उनका संकल्प और मजबूत ही हुआ है। बेदी ने ट्विटर पर लिखा है, ''मुझे पता चला है कि मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मुझे बिल्कुल हैरानी नहीं हुई। इसने अधिक काम करने के मेरे संकल्प को और मजबूत ही किया है।'' ज्ञात हो कि बेदी पिछले महीने उस समय विवादों में आ गई थीं, जब इस बात का खुलासा हुआ था कि उन्होंने कथित रूप से विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उनसे बढ़ा-चढ़ाकर यात्रा खर्च वसूला था।

No comments:

Post a Comment