Saturday, October 1, 2011

UP Police: Police Retirement: पीएसी सर्वोत्तम पुलिस बल, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आरके तिवारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त,

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आरके तिवारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. करमवीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद तिवारी को प्रदेश के नये डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अगर हम अपना काम ठीक से करें तो सिस्टम हमारी देखभाल करता रहेगा.
उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सही नेतृत्व प्रदान किये जाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस में पीएसी सर्वोत्तम पुलिस बल है. विगत दो वर्षो में केन्द्रीय बलों की भांति पीएसी मुख्यालय एवं अन्य कई वाहिनियों में कैन्टीन खोली गयी. इसके अतिरिक्त पीएसी मुख्यालय में कम से कम मूल्य पर पैथोलाजी टेस्ट आरम्भ कराया गया. अराजपत्रित अधिकारियों ड्राइवर, गनर एवं विशेष वाहकों को रहने की दिक्कत थी. इसे दूर करने हेतु विश्राम कक्ष का निर्माण कराया गया. उन्होंने कहा कि आप अच्छी तरह काम करते रहें तो आप का नुकसान नहीं हो सकता. हम अपना कार्य मेहनत व ईमानदारी से करें तथा प्रसन्नचित रहे. आज हम मुस्कुराना भूल गये है, मानसिक रूप से हम स्वस्थ रहे तो शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगें. हम छोटी खुशी पाकर प्रशन्न रहे, यदि हम बड़ी खुशी का इन्तजार करेंगें तो छोटी खुशी भी जाती रहेगी. इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह एवं विजय शंकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, मुख्यालय द्वारा बुके भेंट किया गया. राजेश कुमार एसआईएम ने कहा कि श्री तिवारी द्वारा राजकीय कार्यों में सुधार एवं सत्त अध्ययन पर बल दिया गया यह हमारी सेवा पर्यन्त काम आयेगा. विजय शंकर सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय ने कहा कि श्री तिवारी के कार्यकाल की सेवा एक गौरवपूर्ण परम्परा रही है. पुलिस महानिदेशक के सेवानिवृत्त की पूर्व संध्या पर पीएसी मुख्यालय, महानगर लखनऊ में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन में पीएसी मुख्यालय एवं लखनऊ स्थित पीएसी जोनल,सेक्टर, वाहिनियों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment