Saturday, October 1, 2011

UP Police: Police Appointments: बृजलाल होंगे यूपी के नए डीजीपी...

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने विश्वासपात्र आला अधिकारी तथा वर्तमान विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बृजलाल को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया है।
भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1977 बैच के अधिकारी बृजलाल वर्तमान पुलिस महानिदेशक आर.के. तिवारी का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को रिटायर हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सूबे के राजनीतिक हलकों में पहले से ही बृजलाल के नाम की चर्चा चल रही थी। इनके अलावा कुछ और लोग भी इस पद की दौड़ में शामिल थे। लखनऊ।। यूपी में डीजीपी की कुर्सी के लिए एक बार फिर रेस शुरू हो गई है। इनमें मुख्य रूप से स्पेशल डीजीपी ए. के. गुप्ता, बृजलाल एवं वी. के. सिंह शामिल हैं। हालांकि इस पद के दावेदार 8 अन्य सीनियर अफसर भी हैं, लेकिन बृजलाल को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। शुक्रवार को यूपी के डीजीपी आर. के. तिवारी रिटायर हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मायावती सरकार चाहती है कि बृजलाल ही डीजीपी की कुर्सी पर बैठें और यूपी असेंबली इलेक्शन की कमान संभाले। लेकिन संभावना यह भी है कि ए. के. गुप्ता को यह कार्यभार दिया जा सकता है। हालांकि इस समय डीजीपी पद के लिए सीनियर लिस्ट में बाबूलाल यादव, बीएम सारस्वत, अतुल, वीसी गोयल, डीआर नागर, एसी शर्मा, ओपी दीक्षित आदि कई अफसर हैं लेकिन इनके सुपरसीड होने की आशंका अधिक है। गौरतलब है कि यूपी में डीजीपी पद के 5 कैडर एवं नॉन कैडर पद हैं। इनमें से दो डीजीपी रैंक के अफसर करमवीर सिंह और आरएस ढिल्लन रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में इन्हीं तीनों अफसरों को प्रमोट किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment