Friday, October 14, 2011

Rajasthan Police: अब बिल्ला के आपराधिक रिकार्डों की जांच में जुटी राजस्थान पुलिस, बिल्ला की बाइक पर धूमें थे राहुल गांधी..

भरतपुर/नगर/पहाड़ी। गोपालगढ़ हिंसा का जायजा लेने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को बाइक पर बिठाकर घुमाने वालों के आपराधिक रिकॉर्ड के भाजपा के आरोपों के बाद जिला पुलिस बिल्ला एवं शरफू (पुलिस रिकॉर्ड में नाम "सरपू" दर्ज है) के रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बिल्ला एवं शरफू के खिलाफ पहाड़ी व नगर थानों में दर्ज प्रकरणों की जांच कराई जा रही है। इनके खिलाफ मामले दर्ज पाए गए तो नियमानुसार गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को जयपुर में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी की मौजूदगी में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने राहुल गांधी व उनके निजी सचिव को बाइक पर बिठाकर घुमाने वालों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी दी थी। राहुल गांधी पथराली निवासी बिल्ला उर्फ आसू की बाइक पर बैठकर पीडितों के घर पहुंचे थे, जबकि राहुल गांधी के निजी सचिव शरफू की बाइक पर सवार हुए थे। स्थाई वारंटी है शरफू पथराली निवासी शरफू पुत्र हिम्मत मेव नगर थाने का स्थाई वारंटी है। शरफू के खिलाफ नगर थाने में मुकदमा नम्बर 245 / 2006 धारा 420 व 365 में दर्ज है। पुलिस उसके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर चुकी है और वह तभी से फरार है। अदालत ने उसे फरार घोषित कर उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर रखे हैं। नगर थाने में यह मामला नागौर जिले के सरदारपुरा निवासी दीनदयाल सोनी ने दर्ज कराया था। इसमें शरफू सहित दो जने आरोपी है। शरफू के ही खिलाफ पहाड़ी थाने में मुकदमा नम्बर 233/05 धारा 420, 382 व 120 बी में दर्ज है। इसमें पुलिस चार्जशीट पेश कर चुकी है। यह मामला नागौर जिले के बडलावास निवासी सीताराम दगड़ा ने शरफू सहित चार जनों के खिलाफ दर्ज कराया था। शरफू के खिलाफ दोनों थानों में सोने की नकली ईट बेचकर टटलू काटने के मामले हैं।

No comments:

Post a Comment