Thursday, October 20, 2011

Rajasthan Police: Jaipur: ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में यातायात पुलिस के एक एएसआई और दो सिपाहियों को निलंबित...

जयपुर. कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त कार्यालय ने इंटरसेप्टर वाहन में तैनात एएसआई पन्नालाल, सिपाही जयसिंह व जयपाल को निलंबित कर दिया। सतर्कता शाखा ने 16 सितम्बर को तीनों पर नजर रख यह मामला उजागर किया था। इन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। मामले में सतर्कता शाखा भी जांच कर रही है।
पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा को टोंक रोड पर इंटरसेप्टर वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से ट्रकों व दूसरे वाहनों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 16 सितम्बर, 2011 को हल्दीघाटी मार्ग पर खड़े इंटरसेप्टर वाहन पर नजर रखी तो एएसआई समेत दोनों पुलिसकर्मियों के ट्रक चालकों से अवैध उगाही का मामला पकड़ में आया। एक ट्रक चालक ने पूरे कागजात होने पर भी जयसिंह के दस हजार रूपए मांगने व नहीं देने पर जबरन कागजात छीन ले जाने और ट्रक को जब्त करने की धमकी देने का बयान दिया। एक अन्य ट्रक चालक से भी तीन हजार मांगे और नहीं देने पर चालान कर दिया। दो अन्य भी निलम्बित सतर्कता शाखा की ओर से 8 सितम्बर, 2011 को मालवीय नगर स्थित बालाजी चौराहे के पास अवैध उगाही के आरोप में पकड़े गए एएसआई सुभाष सिंह व सिपाही दारा सिंह को भी निलंबित कर दिया है। इन दोनों को एसआई प्यारा सिंह ने पकड़ा था।

No comments:

Post a Comment