Thursday, October 20, 2011

Mumbai Police: Bollywood: 'गंगाजल' 'अपहरण' जैसी पुलिस केंद्रिंत फिल्मों के निर्माता-निर्देश प्रकाश झा को धमकी..

मुंबई।। बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रड्यूसर प्रकाश झा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वसूली के लिए उन्हें धमकी भरे फोन और ईमेल आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रकाश झा ने कहा है कि न्यू यॉर्क के दो निर्माता उनसे 2-3 करोड़ रुपये वसूलना चाहते हैं। एफआईआर के मुताबिक, एनआरआई प्रमोद भांति और देवेंद्र सिंह ने एक फिल्म को लेकर विवाद के मामले में प्रकाश झा से फोन और ईमेल के जरिए 2-3 करोड़ रुपये की मांग की है। पुलिस ने आईपीसी की धारा-384 और 120 बी के तहत दोनों एनआरआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।
प्रकाश झा ने प्रमोद और देवेंद्र के साथ 2004 में एक फिल्म बनाने की योजना बनाई थी। उन्होंने इसके लिए कहानी भी लिख ली थी, लेकिन बाद में बात नहीं बनी। झा ने बताया कि उन्हें इसके लिए मिले 50 हजार डॉलर बाद में लौटा दिए थे। एफआईआर में कहा गया है कि पिछले 2-3 महीने से प्रकाश झा को धमकी भरे ईमेल और कॉल्स आ रहे हैं। 2-3 करोड़ रुपये न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों एनआरआई ने प्रकाश झा के एक दोस्त को भी न्यू यॉर्क में धमकी दी है।

No comments:

Post a Comment