Thursday, October 20, 2011

Maharastra Police: बिग बॉस के घर में पुलिस!, टीवी सीरियल के शूट में असली पुलिस का क्या काम है..

बिग बॉस का घर डिजाइन करने वाले श्याम भाटिया ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि पुलिस उनके द्वारा बनाए गए खूबसूरत घर में आएगी। कर्जत में स्थित इस घर में पुलिस जाने का प्लान बना रही है क्योंकि उन्हें अमर उपाध्याय को कोर्ट का समन देना है। उदयपुर कोर्ट में अमर की कंपनी के ऊपर चेक बाउंसिंग का एक मामला चल रहा है।
लोकप्रिय धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अमर ने मिहिर वीरानी का किरदार निभाया था जो अपने समय में बेहद पॉपुलर हुआ। इसी नाम से प्रेरित होकर अमर ने मिहिर वीरानी मल्टीट्रेड प्रा.लि. नामक एक कंपनी दो पार्टनर के साथ मिलकर खोली जो फाइनेंस चेन-मेम्बरशिप सिस्टम के मुताबिक काम करती है। उदयपुर के रहने वाले हरिनारायण सोनी ने इस कंपनी में पैसा निवेश किया और उनके मुताबिक सन 2001 में उन्हें 7 लाख रुपये का फायदा हुआ। उन्हें यह भुगतान आठ वर्ष बाद अमर की कंपनी की ओर से किया गया, लेकिन यह चेक बाउंस हो गया। सोनी ने इसकी शिकायत पुलिस में की और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। इस मामले में अमर के पब्लिसिस्ट और प्रवक्ता डेल भगवागर का कहना है ‘जहां तक मुझे पता है, अमर ने इस कंपनी को दिसम्बर 2003 में छोड़ दिया था। उसके बाद से वे इसका हिस्सा कभी नहीं रहे। जिस चेक की बात की जा रही है वो अमर के कंपनी छोड़ने के बाद जारी किया गया है। अमर को संभवत: इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। अमर लोकप्रिय हैं, बिग बॉस के शो में हैं, इसलिए प्रचार पाने के लिए किसी ने ऐसी हरकत की है।‘

No comments:

Post a Comment