Thursday, October 20, 2011

Maharastra Police: Anna: अन्ना के मना करने पर भी पुलिस नहीं मानी, दे दी जेड सेक्योरिटी..

पुणे। गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे की सुरक्षा में चार की जगह अब 11 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। उनके निवास पद्मावती मंदिर और कार्यालय के प्रवेश द्वार पर तीन मेटल डिटक्टर उपकरण लगाए गए हैं। अन्ना से मिलने आने वाले सभी आगंतुकों को अब इससे होकर गुजरना पड़ेगा। इन उपकरणों को बुधवार रात लगाया गया है। महाराष्ट्र सरकार पिछले दो महीनों से हजारे की सुरक्षा बढ़ाने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह मना कर देते थे। उधर, अन्ना ने अपनी जान को खतरे की आशंका के मद्देनजर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने के महाराष्ट्र प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। हजारे ने बुधवार रात उनके गांव रालेगण सिद्धि में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) सत्यपाल सिंह के साथ बैठक में इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। हजारे इस समय मौन व्रत कर रहे हैं इसलिए उन्होंने अपना निर्णय लिखकर बताया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने हजारे से मुलाकात करने से पहले रालेगण सिद्धि पहुंचकर अहमदाबाद पुलिस के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और उनकी सुरक्षा पर चर्चा की लेकिन हजारे ने खुद को एक स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि राज्य सरकार ने हजारे को एहतियातन सुरक्षा मुहैया कराने की सलाह दी थी और उनकी जान को खतरे संबंधी कोई भी खुफिया जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। अहमद नगर पुलिस ने भी हजारे को नई दिल्ली में 12 दिनों के अनशन के बाद अपने गांव लौटने पर गत सितंबर में ऎसा ही प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। उल्लेखनीय है कि किसी व्यक्ति की जान को खतरे की आशंका होने पर केंद्र और राज्य सरकारें जेड श्रेणी के तहत 22 सुरक्षा कर्मियों को उसकी सुरक्षा के लिए तैनात करती हैं। पिछले एक सप्ताह में हजारे की टीम के दो अहम सदस्यों पर हमले हुए हैं। पहले उनके सहयोगी प्रशांत भूषण पर 12 अक्टूबर को उच्चतम न्यायालय के उनके चैम्बर में दक्षिणपंथी गुट से जुडे कुछ युवकों ने हमला किया था और उसके कुछ ही दिन बाद उनके एक अन्य सहयोगी अरविन्द केजरीवाल पर एक युवक ने चप्पल फेंकी थी।

No comments:

Post a Comment