Thursday, October 20, 2011

HR Police: Faridaba: हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने भरा जुर्माना

बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान किया और जुर्माना वसूला। ट्रैफिक पुलिस ने अपने इस अभियान में पुलिस को भी नहीं बख्शा और चार पुलिस वालों के चालान काट दिए। ये सभी बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे थे।
एक अनुमान के मुताबिक पुलिस शहर में रोजाना करीब आठ सौ लोगों का चालान करती है। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं। बुधवार को अजरौंदा चौक पर एसएचओ ट्रैफिक आत्मा राम ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को रोका और उनका चालान किया। उन्होंने बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे चार पुलिसकर्मियों को भी रोका और जुर्माना वसूला। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने स्टाफ होने के नाते नरमी बरतने को भी कहा , लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। ट्रैफिक एसएचओ आत्माराम ने बताया कि सभी थानों में बताया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों को न तोड़े। पूर्व में फेस बुक पर कुछ पुलिसकर्मियों के नियम फॉलो न करने के फोटो मिले थे और उनके भी वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि आगे भी अगर पुलिसकर्मी नियम तोड़ते पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।

No comments:

Post a Comment