Friday, October 21, 2011

Delhi Police: Delhi Traffic Police: दि्ल्ली ट्रैफिक पुलिस के facebook पेज पर संकट, हाईकोर्ट में उठा सवाल..

ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज को लेकर बुधवार को हाई कोर्ट में उठे सवाल के बाद अब इस पेज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आशंका है कि कहीं इस पेज को बंद ही ना करना पड़े। ट्रैफिक पुलिस इसके इस्तेमाल के तौर तरीके को रिव्यू करके उसमें कुछ बदलाव भी कर सकती है , लेकिन अभी किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर सत्येंद्र गर्ग ने भी इस मामले में किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
दरअसल , बुधवार को हाई कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज को लेकर सवाल उठे थे और उसी दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस पेज के इस्तेमाल के तौर तरीकों को लेकर अदालत ने भी टिप्पणी की थी। उसका ऐसा असर हुआ कि गुरुवार को दिनभर में ट्रैफिक पुलिस ने फेसबुक पेज पर केवल दो ट्रैफिक अपडेट दिए। ट्रैफिक महकमे में भी दिनभर इसी की चर्चा होती रही। हालांकि पेज पर आम लोगों की शिकायतें और कमेंट पहले की तरह आते रहे , लेकिन ट्रैफिक पुलिस उतनी एक्टिव नजर नहीं आई।

No comments:

Post a Comment