Saturday, October 8, 2011

Chhatisgarh Police: Raipur: Naxal Problem: देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस थानों की कार्यशैली होगी और दुरुस्त, नए भवनों, रिहायशी परिसरों और बंकरों का निर्माण के लिए 400 थानों को 30 लाख -30 लाख रुपये की पहली किस्त मिली...

देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस थानों की कार्यशैली को और दुरुस्त करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 120 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। सरकारी सूत्रों ने इस संबंध में बताया कि स्वीकृत राशि में से देशभर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 400 थानों को 30 लाख रुपये की पहली किस्त से नए भवनों, रिहायशी परिसरों और बंकरों का निर्माण पुलिस बल के लिए हथियार तथा दूरसंचार के उपकरणों की खरीद की जायेगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के 83 नक्सल प्रभावित जिलों में 400 थानों को मजबूत करने का फैसला किया था और प्रत्येक थाने पर दो करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं। दो करोड़ रुपये की इस राशि में से केंद्र सरकार की तरफ से एक करोड़ 60 लाख रुपये और शेष 40 लाख रुपये की राशि राज्य सरकारों को मुहैया करानी है।

No comments:

Post a Comment